अभी तक इस ब्लॉग को देखने वालों की संख्या: इनमे से एक आप हैं। धन्यवाद आपका।

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

बलात्कार से बचाव के रास्ते

बिना कपड़ों के घर से बाहर न जाएँ: कुछ मर्द  इससे उत्तेजित हो जाते हैं।  

कपड़ों के साथ घर से बाहर न जाएँ:  कुछ मर्द  इससे भी उत्तेजित हो जाते हैं।

जल्दी शादी कर न करें :  कुछ मर्दों को शादीशुदा लड़कियां उत्तेजित करती हैं।    

देर में शादी न करें :  कुछ मर्दों को कुंवारी लड़कियां उत्तेजित करती हैं।

अकेली बाहर न जाएं: पुरुष अकेली स्त्री की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं।

सहेली संग ले के न चलें :  कुछ मर्दों को लड़कियों की संख्या उत्तेजित करती हैं।  

किसी पुरुष मित्र के साथ बाहर न जायें: वो खुद ही आपका बलात्कार कर सकता है।

दिन के उजाले में न जाएं: दिन के उजाले में आपका पूरा शरीर नज़र आता है जो कि पुरुषों को उत्तेजित कर सकता है।

अँधेरे में न जाएँ :  अँधेरे में पुरुष हैवान हो जाते हैं। 

घर से बहार न निकलें: घर से बाहर तो खतरा है ही। कोई भी पुरुष आपको अपनी वासना का शिकार बना सकता है।

घर पर न रहे:  मर्द रिश्तेदार, अड़ोसी पड़ोसी बलात्कार कर सकते हैं 



जन्म ही न लें : --------शायद तब ही नारी बलात्कार से बच  पायेगी। पर तब नारी, नारी कहाँ  रह पायेगी ?

है कोई उपाय बचने का? क्योंकि गलती तो लड़कों से हो ही जाती है। संभालना तो लड़कियों को ही पड़ेगा।
    -अक्स


कोई टिप्पणी नहीं: