अभी तक इस ब्लॉग को देखने वालों की संख्या: इनमे से एक आप हैं। धन्यवाद आपका।

32908

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 मई 2016

बम भोले !!! - शिव स्तुति ---अनंतनाद




लोचा ! जो भी साली! ज़िन्दगी दिखाए।  
नाम का तेरे, हर एक, कश, हर गम, भुलाए।  
धूनी तेरी, मुझको हर पल  नयी राह दिखाए।  
संग तेरे कांटे भी मुझको फूलों से नज़र आये। 

तो बोलो ...  
बम बबम बबम  
बम बबम बबम 
बम बबम बबम 
बम 
बम भोले !!!

जिसको भी ये दुनिया छोड़े, 
उसको तू अपनाता है।  
मुझको भी इस जग ने छोड़ा, 
अब मुझको गले लगा ले।  

गंगा की ठंडक दे दे, भंगले की रंगत देदे।  
खारे की गर्मी से तू , मुझको शक्ति दे दे।  
नंग धड़ंग  फकीरी में खुश रहने की ताकत दे।  
काल कपाल महाकाल तू मुझको हिम्मत दे दे।   

बम बबम बबम  
बम बबम बबम 
बम बबम बबम 
बम  
बम भोले !!!

कोई टिप्पणी नहीं: